Chaitra Navratri 2021: नवरात्रि में व्रत खंडित होने पर करें ये उपाय | Vrat Khandan Upay | Boldsky

Boldsky 2021-04-12

Views 87

Vrat Khandan Upay.It is believed that if a person observes the fasting rituals of Navratri and worships Mother Durga with true heart, then all kinds of wishes of that person are fulfilled. But many times it is also seen that Navaratri fast is broken by mistake or mistake. In such a situation, the rules are given in the scriptures to remove the fasting defect. According to the rules, some special measures should be taken if the fast is broken.If you keep the fast of Chaitra Navratri and accidentally or accidentally, the fast will be broken, in such a situation you will need to take a special remedy. First of all, while worshiping the Goddess for whom you have fasted, you should apologize for this defect.

नवरात्रि में व्रत खंडित होने पर करें ये उपाय .चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व 13 अप्रैल से शुरू हो रहा है। हिन्दू धर्म का यह एक बेहद ही महत्वपूर्ण पर्व है। यह पर्व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर चैत्र शुक्ल नवमी तिथि को समाप्त होता है। इस दौरान नौ दिनों तक मां के व्रत रखे जाते हैं और इस दौरान माता दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की आराधना की जाती है।मान्यता है कि जो व्यक्ति नवरात्रि के व्रत विधि विधान से रखता है और मां दुर्गा की उपासना सच्चे हृदय से करता है तो उस व्यक्ति की समस्त प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। लेकिन कई बार यह भी देखा जाता है कि भूलवश या गलती से नवरात्रि व्रत खंडित हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में व्रत दोष को दूर करने के लिए शास्त्रों में नियम बताए गए हैं। नियमानुसार व्रत खंडित हो जाने पर कुछ विशेष उपाय करने चाहिए।

#Chitranavratri2021 #Vratkhanditupay #Navratri2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS