भारत में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर ऐसी चल रही है की अस्पताल (Hospital) से लेकर श्मशान घाट तक लाइन लगी है....लेकिन महामारी के इस कहर पर भी आस्था भारी है...हरिद्वार महाकुंभ (Haridwar Mahakumbh) की इसी खबर को अब विदेशी मीडिया (Foreign media) ने उठाया है और महामारी के इस दौर में भारत की कुंभ पर सवाल खड़े कर दिया है?