The 3-time champions Chennai Super Kings will face Punjab Kings in the 8th match of IPL 2021 here at Wankhede. Having suffered a loss to Delhi Capitals in their first match, the pressure will be on Dhoni’s men to bounce back against a rejuvenated Punjab side. CSK hold a better head-to-head record against the Kings which will give them confidence going into this game. In 23 matches played between these two teams, 14 have been won by Chennai while 9 have gone Punjab’s way. Chennai also had upper hand over Punjab in the last season winning both the fixtures comprehensively. With a huge amount of experience in the line-up, CSK would look to bounce back.
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल सीजन 14 का आठवां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का ये दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. एक-एक मैच पंजाब और चेन्नई ने खेले हैं. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था. और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. जबकि पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हुआ था. और पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में चार रनों से हराया था. लिहाजा, एक टीम ने जहां जीत का खाता खोल लिया है. तो एक टीम को अभी जीत की दरकार है. चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन पिछले मुकाबले में औसत रहा था. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे. जहाँ 200 से ज्यादा रन बनने चाहिए थे. वहां किसी तरह से टीम ने 188 रन बनाए.
#CSKvsPBKS #IPL2021 #MSDhoni