टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है. उन्होंने महज 56 पारियों में ये कारनामा किया था. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में दो हजार रनों का आंकडा पार किया था. और सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. कोहली ने महज 56 इनिंग्स का सहारा लेते हुए ये कारनामा किया था. पर अब कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड टूटने वाला है. टूटना तय भी है. और तोड़ेंगे कोई और नहीं बल्कि बाबर आजम. जी हाँ, बाबर आजम कोहली के इस रिकॉर्ड को निश्चित तौर पर ही तोड़ेंगे. अब तक बाबर आजम ने 48 टी20 मुकाबलों में 1916 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल है. यानी कि बाबर आजम को अगले सात पारियों में मात्र 84 रन बनाने हैं. जोकि संभव है.
Amongst the world's best batsmen at the moment, Kohli currently holds the record for being the fastest to 2000 runs in T20 internationals. It took him just 56 innings to cross the 2000-run landmark. The 31-year-old got there on July 3, 2018 in a match against England in Manchester. Now, Babar Azam is on the way to break Virat Kohli's big record as Babar needs only 84 runs to achieve this milestone.
#BabarAzam #ViratKohli #SAvsPAK