Virat Kohli remained at the fifth positions but Pakistan captain Babar Azam moved to the second position in the ICC men's T20I player rankings released on Wednesday.Babar's superlative form had helped him replace India captain Virat Kohli at the top of the men's ODI player rankings last week and this week's T20I update sees him make a strong 47-point surge to overtake Australia's Aaron Finch in the T20I rankings after scoring 122 in the third match.
जब से पाकिस्तान टीम कप्तान बाबर आजम ने वनडे रैंकिंग्स में भारत के कप्तान विराट कोहली को हराया है, तब से ही क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बाबर और विराट की तूलना शुरु हो गई है, हालांकि ये जरुर है की ये शुरुआती दिन है बाबर आजम के वहीं विराट ने अब तक तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 22,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं और 70 से ज्यादा शतक भी लगाए है, लेकिन जिस अंदाज में बाबर ने अपने करियर की शुरुआत की सबको हैरान कर दिया है, और बहुत जल्द ही क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया है।विराट कोहली आईसीसी की ताजा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में पांचवें स्थान पर बने हुए हैं लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक स्थाोन ऊपर पहुंच गए हैं और वे अब दूसरी दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
#BabarAzam #ICCT20IRankings #Kohli