शाजापुर। कांग्रेस नेता नरेश कप्तान ने रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक (कालाबाजारी) होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने शहर के एक मेडिकल का नाम लेकर कहा कि वहां इंजेक्शन ब्लैक हो रहा है लेकिन जिम्मेदार कोई कार्रवाई नही कर रहे। कहा कि जिले में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रही है, हर दिन करीब 30 लोगों की मौत हो रही है। बावजूद प्रभारी मंत्री दमोह में चुनाव प्रचार कर रहे थे। जिले में मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं फिर भी ऑक्सीजन इंजेक्शन की कमी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई जिलों में इंजेक्शन भेजे, किंतु जिले के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार कमजोर मंत्री हैं। वह शाजापुर के लिए एक हजार इंजेक्शन की व्यवस्था नहीं कर पाए। जिले में सिर्फ कागजों पर कार्रवाई हो रही है। असल में मौत का तांडव हो रहा है।