Ashtami and Navami are special days in Chaitra Navratri. Among these also, the Ashtami date of the Shukla Paksha of Chaitra month is the most important day on which Durgashtami is celebrated. This eighth day of Navratri is that of Goddess Mahagauri, in which there is a special worship of Mother Durga. This time Durgashtami is on 20 April i.e. Tuesday. It is considered auspicious to have Ashtami Tithi on Tuesday. Know Durga Ashtami 2021 Mein Kaise Kare Kanya Pujan In Pandemic.
चैत्र नवरात्रि का समापन काल समीप है। अब नवरात्रि के अंतिम तीन दिन ही शेष रह गए हैं। चैत्र नवरात्रि में अष्टमी और नवमी विशेष दिन होते हैं। इनमें भी चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि सबसे अहम होती है जिस दिन दुर्गाष्टमी मनायी जाती है। नवरात्रि का यह आठवां दिन देवी महागौरी का है जिसमें मां दुर्गा की विशेष पूजा का विधान है। इस बार दुर्गाष्टमी 20 अप्रैल यानि मंगलवार को है। मंगलवार को अष्टमी तिथि का होना शुभ माना जाता है। जानें कोरोना काल में दुर्गा अष्टमी के दिन कैसे करें कन्या पूजन ।
#ChaitraNavratri2021 #DurgaAshtami2021