Kanya Puja is performed on the closing day of Navratri. Some worship girls on Ashtami, while some people worship girls on Navami. At this time Chaitra Navratri festival is going on. And different forms of Maa Durga are worshipped. On the day of Ashtami and Navami, there is a law to worship girls from 2 years to 11 years old. It is believed that on the day of Kanya Puja, different forms of girls represent different forms of Goddess. Let us know about the date, auspicious time and method of Kanya Pujan of this time.
नवरात्रि के समापन के दिन कन्या पूजन किया जाता है. कुछ अष्टमी के दिन कन्या पूजन करते हैं, तो कुछ लोग नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं. इस समय चैत्र नवरात्रि पर्व चल रहा है. और मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है. अष्टमी और नवमी के दिन 2 साल से लेकर 11 साल की कन्याओं की पूजा का विधान है. ऐसी मान्यता है कि कन्या पूजन के दिन अलग-अलग रूप की कन्याएं देवी के अलग-अलग स्वरूप को दर्शाती हैं. आइए जानते हैं इश बार की कन्यापूजन की तिथि, शुभ मुहूर्त और विधि के बारे में.
#ChaitraNavratri2022 #KanyaPujanVidhi