नवरात्रि में पहले दिन से आखिरी दिन तक ज्योति जलती रहती है। इस दौरान ज्योति को बुझाना नहीं चाहिए वरना पूजा अधूरी मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि अखंड दीप जलाकर पूजा करने से बहुत पुण्य की प्राप्ति होती है। अखंड ज्योति जलाकर पूजा करने की अलग विधि व नियम है। इसी ज्योति के सामने नौ दिनों तक पूजा की जाती है। इस दौरान कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए।
Jyoti is kept burning from the first day to the last day in Navratri. During this time, Jyoti should not be extinguished, otherwise worship is considered incomplete. It is believed that worshiping unbroken lamps leads to great virtue. There is a different method and rule of worshiping by lighting a monolithic flame. Worship is done in front of this flame for nine days. During this, some things should be noted.
#Akhandjyoti #Chaitranavratri2021