ICC T20I Rankings: Babar Azam remains in top, Virat Kohli lags Behind | वनइंडिया हिंदी

Views 745

ICC has announced the latest T20 rankings. South Africa's Aiden Markram has gained 3 places and has come at number three, while Babar Azam remains on the toss. Apart from this, England's David Malan is at number two, Australia's Finch has lost one place and is in fourth place, India's KL Rahul has shown excellent form in the T20 World Cup and has come at number five, KL Rahul has gained 3 places and moved to fifth position.

आईसीसी ने ताजा टी-20 रैकिंग की घोषणा कर दी है. साउथ अफ्रीका के एडम मार्करम को 3 स्थान का फायदा हुआ है और तीसरे नंबर पर आ गए हैं, वहीं, टॉ़स पर बाबर आजम बने हुए हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के डेविड मलान काबिज हैं, ऑस्ट्रेलिया के फिंच को एक स्थान का नुकसान हुआ है और चौथे स्थान पर हैं, भारत के केएल राहुल ने टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म दिखाया है और पांचवें नंबर पर आए हैं, केएल राहुल को 3 स्थानों का फायदा हुआ है और पांचवें स्थान पर आ गए हैं, दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को नुकसान हुआ और टी-20 रैंकिंग में 8वें पायदान पर फिसल गए हैं, छठे स्थान में कोहली से आगे मोहम्मद रिजवान और डेवॉन कॉनवे मौजूद हैं।

#ICCT20IRankings #BabarAzam #KLRahul

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS