शाजापुर। सलसलाई में बिजली कंपनी के जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण बार-बार लोगों को विद्युत कटौती का सामना करना पड़ रहा है। बिजली गुल होने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल दिन में चार से पांच बार तो रात में भी इसी तरह विद्युत गुल होती है। जब लोग जिम्मेदारों को फोन लगाते हैं तो वहां से फाल्ट होने की बात कही जाती है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में लाकडाउन के चलते लोग घरों में हैं, वहीं गर्मी का भी सीजन है। ऐसे में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।