पूँछ/झाँसी: खबर तहसील मोठ के ग्राम पूँछ से है जहां पर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूछ में समस्याओं का अंबार है लेकिन कोई अधिकारी इनकी समस्याओं को समझने का प्रयास नहीं कर रहा है। अस्पताल में दो ही फार्मासिस्ट है दोनों ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में जब से वह आए हैं तब से यहां विद्युत आपूर्ति नहीं है और पानी की भी भारी समस्या होती है कई बार उन्होंने उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। आपको बता दें कि इस अस्पताल में 49 गांव के ग्रामीण इलाज करवाने आते हैं। समस्याओं से भरा अस्पताल लेकिन अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान वहीं हमने कुछ मरीजों से भी अस्पताल के बारे में जाना तो मरीजों ने भी बताया कि उन्हें यहां आकर भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। गर्मियों में जब लाइट नहीं आती है तो वह परेशान हो जाते हैं और वही इमरजेंसी में जो मरीज आते हैं उनको भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।