शाजापुर, 24 अप्रैल 2021/ कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायको, सचिवों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से डोर-टू-डोर सर्वे कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा जनता कर्फ्यू का पालन कराया जाकर कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयास किये जा रहे है। जिला पंचायत सीईओं श्रीमती मिशा सिंह ने बताया कि सर्वे में संक्रमित पाये गये व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन किया जाकर प्राथमिक उपचार के लिए दवाईयों के किट के वितरण के साथ समस्त ग्रामीण परिवारों को सामाजिक दूरी बनाये रखने एवं मास्क लगाने हेतु ग्राम पंचायतों के माध्यम से लगातार समझाईश दी जा रही है। शाजापुर जिला पंचायत द्वारा जिले की समस्त जनपद पंचायतों में ग्राम पंचायतों के माध्यम से संक्रमित व्यक्ति को वितरण हेतु 2000 मेडिकल किट का वितरण किया गया है, जिसे आवश्यकतानुसार संक्रमित व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है