IPL 2021 RCB vs CSK: Ravindra Jadeja blitzkrieg powers Chennai to 191 against RCB| वनइंडिया हिंदी

Views 34


Bangalore's bowling was good until the final over. They were good with Siraj doing well, as well as Chahal. Sundar did good too. Harshal Patel was brilliant in his first three overs but what happened in the final over, he would not have expected. Jadeja took him to the cleaners and took him for 37 runs in the final over. They were not helped by dropped catches and some poor fielding and that might just haunt them towards the end of the game.



इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का मैच नंबर 19 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। चेन्नई ने अपने 20 ओवर के कोटे में 4 विकेट के नुक्सान पर 191 रन बनाये। चेन्नई के इस स्कोर के पीछे सलामी जोड़ी फॉफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़ और खासकर रविंद्र जडेजा का बहुत बड़ा योगदान रहा। डुप्लेसिस और गायकवाड़ की जोड़ी ने टीम को एक शानदार शुरुआत प्रदान की जिसके बाद अंतिम मुकाम तक रविंद्र जडेजा ने पहुंचाया। जडेजा ने शानदार 62 रनों की पारी खेली। जडेजा के करियर का ये दूसरा अर्धशतक है।

#IPL2021 #RavindraJadeja #RCBvsCSK

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS