If it was not for the dropped catch, Royal Challengers Bangalore could have chased a rather low total. Making full utilise of the second opportunity Ravindra Jadeja went on to play a thunderous knock of 62 from 28 deliveries, helping the Chennai Super Kings pile a challenging 191/4 in their 20 overs. Such was Jadeja's impact that 37 runs came off in the final over bowled by Harshal Patel, the man who had earlier brought RCB back in the contest after some heavy hitting by Faf du Plessis and Suresh Raina.
सर रविन्द्र जडेजा ने इतिहास रच दिया है. एक ओवर में 37 रन. पांच छक्के. एक चौका. एक डबल और नो बॉल पर एक्स्ट्रा रन. कुल 37 रन एक ओवर में मारे हैं. और रविन्द्र जडेजा ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ये सपना नहीं हकीकत है. आरसीबी के गेंदबाज को फोड़ कर रख दिया है. रविन्द्र जडेजा ने हर्शल पटेल के एक ओवर में 37 रन मारे हैं. और उन्होंने क्रिस गेल के पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. जिन्होंने एक ओवर में सबसे अधिक 37 रन बनाए थे. आरसीबी के खिलाफ लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 28 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे. पर आपको हम कहानी आखिरी ओवर की बताने जा रहे हैं. 19वें ओवर तक जडेजा का स्कोर 21 गेंदों में मात्र 26 रनों का था. और चेन्नई का स्कोर 154 रन पर चार विकेट.
#RavindraJadeja #HarshalPatel #RCBvsKKR