आगर-मालवा। इन दिनों लग्नसरा चल रहे हैं, जिसके अंतर्गत वर एवं वधू के माता पूजन के जुलूस की धूम नगर के नानाबाजार से लगी एक संकरी गली में स्थित शीतला माता मंदिर पर बनी रहती है। कुछ दिनों से इस क्षेत्र में नए संक्रमित अधिक संख्या में मिल रहे हैं। शहर के नानाबाजार क्षेत्र में जो शीतला माता मंदिर है। यह सबसे पुराना होकर शहरवासियों की आस्था का प्रमुख मंदिर माना जाता है। हिंदू धर्मावलंबियों के परिवारों में होने वाले वैवाहिक आयोजन के अंतर्गत माता पूजन के लिए बैंडबाजे के साथ जुलूस वर हो या वधू का इसी मंदिर पर आता है। जुलूस में बड़ी में संख्या में महिलाएं पहुंचती है। मंदिर की लोकेशन सकरी गली में है इधर इस क्षेत्र में कई दिनों से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं इनकी तादाद चार-पांच दिनों से बढ़ गई है रविवार को दिन में एक के बाद एक पाठ जुलूस माता पूजन के लिए यहां पर आए जिससे संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है।