KL Rahul remained unbeaten on 91 to lift Punjab Kings to 179/5 against Royal Challengers Bangalore in Ahmedabad.KL Rahul stayed till the very end, his 91 not out, taking Punjab Kings to 179/5. He was aided by Harpreet Brar towards the end, scoring 25 not out off 17 balls with one four and two sixes. Wickets continued to tumble for Punjab Kings as they lose four wickets for 19 runs.
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 26वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के 179 रन बनाए। आरसीबी को 180 रनों का टारगेट दिया। केएल राहुल 91 और हरप्रीत बरार 25 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल पिछले दो साल से बैंगलोर के खिलाफ आउट नहीं हुए, पिछले सीजन बैंगलोर के खिलाफ राहुल ने 127 रन की पारी खेली थी।
#PBKSvsRCB #KLRahul #HarpreetBrar