Chasing Bangalore's target of 165 runs, Punjab Kings got off to a good start by captain KL Rahul and Mayank Agarwal and both added 56 runs in seven overs without losing a wicket. Punjab got the first blow on a total of 91 runs, when captain KL Rahul was caught by Harshal Patel off Shahbaz Nadeem after scoring 39 runs, during his innings, KL Rahul hit Siraj for a 101m six which hit the stadium. Crossed and fell.
बैंगलोर के दिए 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने सात ओवर में बिना विकेट खोए 56 रन जोड़े। 91 रन के कुल स्कोर पर पंजाब को पहला झटका लगा, जब कप्तान केएल राहुल 39 रन बनाकर शाहबाज नदीम की गेंद पर हर्षल पटेल के हाथों कैच आउट हो गए, अपनी पारी के दौरान केएल राहुल ने सिराज को 101 मीटर का छक्का लगाया जो स्टेडियम के पार जाकर गिरा।
#IPL2021 #RCBvsPBKS #KLRahul