The 14th season of the world's most popular and expensive cricket league IPL has also hit the corona, the last time where the season was late and out of the country, but this time it was organized in the country after a lot of preparations, but Even after all the arrangements, the IPL was hit by Corona virus, now the biggest concern for the BCCI is that after this, talks started about sending foreign players, especially Australian cricketers, to their country.The Australia Cricket Association has warned the players ahead of making such decisions in the future.
दुनिया की सबसे लोकप्रिय और मंहगे क्रिकेट लीग आईपीएल के 14वें सीजन पर भी कोरोना मार हुई है, पिछली बार जहां सीजन देर से और देश से बाहर हुआ था, लेकिन इस बार बहुत सारी तैयारियों के बाद इसका आयोजन देश में ही कराया गया था, लेकिन तमाम इंतजामों के बाद भी आईपीएल कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गया, अब बीसीसीआई के लिए सबसे बड़ी चिंता है की इसके बाद अब विदेशी खिलाड़ियों खास कर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को उनके देश पहुंचाने को लेकर बातें शुरू हो गई। बीसीसीआई ने मालदीव के रास्ते सभी को स्वदेश पहुंचाने का इंतजाम किया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों को आगे भविष्य में इस तरह से फैसले करने से पहले आगाह किया है।
#IPL2021 #CA #BCCI