Among the coronaviruses in the country, patients recovering from this are now suffering from mucomycosis or black fungal infection. Symptoms of this disease have been seen in corona patients in some hospitals in Delhi. Doctors say that this infection can also prove fatal if ignored for a long time. In this disease, there is a risk of the patients going into the eyesight and melting the jaw and nose bone.
देश में कोरोनावायरस के बीच अब इससे ठीक हो रहे मरीजों को म्यूकॉरमाइकोसिस या ब्लैक फंगल इन्फेक्शन से जूझना पड़ रहा है। दिल्ली के कुछ अस्पतालों में कोरोना मरीजों में इस बीमार के लक्षण देखे गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा समय तक नजरअंदाज करने पर ये इन्फेक्शन घातक भी साबित हो सकता है। इस बीमारी में रोगियों की आंखों की रोशनी जाने और जबड़े तथा नाक की हड्डी गलने का खतरा रहता है.
#COVID19 #BlackFungusInDelhi #MucormycosisInDelhi