Sunil Gavaskar speaks on Shubman Gill's bad form and WTC Final| Oneindia Sports

Views 163

The Expectations from Shubman Gill is quite high after Australia Tour, When he scored fifty plus score on debut and his 91 knock was crucial in Gabba. He missed his century but Shubman Gill was unsung hero of Team India's historical glory in Australia. After that, When Team India clashed with England in Test series own backyard, Shubman Gill failed to score much runs and he was then criticised by everyone. Now, Sunil Gavaskar has spoken about Shubman Gill bad patches in recent times.

शुभमन गिल (Shubman Gill), बेहतरीन फॉर्म में तो नहीं चल रहे हैं. लेकिन, प्रोमिसिंग बल्लेबाज हैं. और भविष्य में भारत (TeamIndia) की बल्लेबाजी अटैक को लीड करते हुए नजर आएँगे. तकनीकी रूप से काफी साउंड बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ही इन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है. शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करने का मौका मिला था. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की धरती पर बेहतरीन प्रदर्शन किया, और बाद में उन्हें आगे भी खेलने का मौका मिला. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरिज में शुभमन गिल पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. और इसके बाद शुभमन गिल(Shubman Gill) पर सवाल उठने लगे. जाहिर है कि मयंक अग्रवाल(Mayank Agarwal) की जगह कोई दूसरा ओपनर आएगा. तो जिम्मेदारी भी बढ़ेगी.

#ShubmanGill #SunilGavaskar #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS