Babar Azam had scored 1,607 runs to end the year 2019 as the top T20 runs scorer, which makes him the first Pakistani to achieve back-to-back feats of a thousand T20 runs in two consecutive years. In 2020, against Zimbabwe, he scored 82 runs, becoming the first batsman to score more than 1,000 runs in T20 cricket for the second consecutive year. No one has scored 1000 plus runs twice in T20's back to back years.
Babar Azam को तो वैसे लिमिटेड ओवर फोर्मेट के बेस्ट बल्लेबाजों में माना जाता है. और ये सच भी है. पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने कई बेहतरीन पारियां अब तक खेली है. साथ ही रनों का तो अम्बार इन्होने लगाया हुआ है. 22 हफ़्तों तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज भी रहे थे. बाद में डेविड म्लान ने Babar Azam को पछाड़ दिया था. Babar Azam के लिए बीते दो तीन साल सही गुजरे हैं. खूब रन बनाए हैं और रिकॉर्ड बनाए हैं. Babar Azam ने टी20 क्रिकेट लीग इग्लैंड और पाकिस्तान में खेले हैं. जिसमें Pakistan Super League और टी20 ब्लास्ट शामिल है. और दोनों लीग में इस बल्लेबाज का बल्ला भी खूब चला है. आपको जानकर हैरानी होगी कि Babar Azam दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. जिन्होंने टी20 क्रिकेट में लगातार दो साल 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
#BabarAzam #Pakistan #PSL