Team India World Cup-winning captain Kapil Dev has a piece of advice for pugnacious Team India wicket-keeper batsman Rishabh Pant. Dev stated that the English conditions are always challenging and Pant shouldn’t try to hit every ball. Pant is known for his aggressive batting style and he likes to take the attack to the opposition but Dev feels the left-hander will need to curb his natural instinct in England.
Team India के महान कप्तान Kapil Dev ने बड़ा बयान दिया है. Kapil Dev ने Rishabh Pant को लेकर कई बातें कही है. और कुछ जरुरी सलाह दी है. जो England Tour पर उन्हें भी अमल करना चाहिए. Kapil Dev ने Rishabh Pant के खेल में कुछ खोट को निकाला है. और कमियां गिनाते हुए कहा है कि इसे दूर करने की जरूरत है. हालाँकि, इस दौरान Kapil Dev ने ये भी कहा है कि पन्त के खेल में खूब सुधार भी हुआ है. जोकि अच्छी बात है. गौर हो, WTC का फाइनल मैच India और New Zealand के बीच साउथैंप्टन में 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाएगा इस मुकाबले को लेकर हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस मुकाबले के बाद भारत इंग्लैंड में ही रहेगा और फिर मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा.
#RishabhPant #KapilDev #WTCFinal