James Anderson 11 years old offensive tweet on Stuart Broad goes viral| Oneindia Sports

Views 13

The suspension of pacer Ollie Robinson from international cricket in the wake of his old racist and sexist tweets seems to be the start of a social media crackdown by the England & Wales Cricket Board. In the wake of the current environment in the England team, veteran pacer James Anderson has now deleted a tweet in which he called fellow seamer Stuart Broad a 15-year-old lesbian.


इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 जून से लॉर्ड्स में शुरू हुए टेस्ट मैच से ही इंग्लैड में समर सीजन क्रिकेट की शुरुआत हो गई, टेस्ट मैच हालांकि ड्रॉ रहा लेकिन एक बड़े विवाद को जन्म दे गया, पहले टेस्ट के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज Ollie Robinson को विवादित ट्वीट के मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया है, ऑली रॉबिन्सन पर अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद से इंग्लैंड क्रिकेट में हड़कंप मच गया है,Ollie Robinson के सस्पेंड होने के बाद अब और कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं, जो पूर्व में विवादित ट्वीट कर चुके हैं, ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड न सिर्फ जांच करेगा, बल्कि सख्त कार्रवाई करने की भी तैयारी कर रहा है।

#ECB #JamesAnderson #StuartBroad

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS