ज्येष्ठ मास (Jyestha Maas) की अमावस्या (Amavsya) तिथि यानी 10 जून को विशेष संयोग पड़ने वाला है. इस दिन सूर्य और शनि का अद्भुत योग बनेगा जो इससे पहले 148 वर्ष पूर्व देखने को मिला था. दरअसल, शनि जयंती (Shani Jayanti) अर्थात शनि जन्मोत्सव के दिन ही साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) पड़ रहा है.
#Sanyog #Shanijayanti #Suryagrahan