Babar Azam the T20 batter often faces criticism for the role he plays and his strike rate, but let's lay down some basic facts, Since the start of 2019, he has scored the most runs in T20Is 1004 as well as in T20s 3461 in the world. He averages 41.33 and 49.44 in the two formats respectively. With a minimum cut-off of 2000 runs, only Virat Kohli and Dawid Malan average more than Azam in T20Is and only David Warner is ahead in T20s.
मौजूदा समय में T20I क्रिकेट विश्वभर में खेला जा रहा है. IPL की वजह से टी20 क्रिकेट को बहुत बढावा मिला है. अलग क्रेज भी देखने को मिलता है. IPL के बाद से हर देश अब अपनी टी20 लीग्स करवाने लगा है. और इस लीग से बेहतर खिलाड़ी भी निकलकर सामने आ रहे हैं. T20I क्रिकेट में कई बल्लेबाजो ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन कर अकेले दम पर मैच जिताए हैं. लगातार रन बनाकर अपना नाम बनाया है. आज हम ऐसे ही उन चार बल्लेबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने 2019 के बाद से T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. ये आंकड़े सभी लीग्स और T20I इंटरनेशनल मैचों को लेकर है.
#BabarAzam #KLRahul #JamesVince