Indian batsman KL Rahul opened the innings alongside Shikhar Dhawan in the first T20I against Australia on Friday. As he scored the 39th run of his innings, Rahul joined the likes of Virat Kohli, Babar Azam and Aaron Finch in an elite run-scoring record.Rahul now holds the record for being the joint-fastest to 1,500 runs in T20Is. He reached the feat in only 39 innings. During the course of his innings, Rahul also reached his 12th T20I fifty.
केएल राहुल ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में निराश किया, लेकिन टी20 सीरीज के पहले ही मैच में कैनबरा में जैसे ही उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला उन्होंने अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। इस पारी की मदद से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1500 रन भी पूरे किए। केएल राहुल ने कैनबरा में पहले टी20 मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके व एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए।
#INDvsAUS #1stT20I #KLRahul