he whole world is struggling with the Corona Virus Epidemic. Even after a year and a half, the threat of corona is not over yet. Since last year, it is making people its prey. At the same time, its effect is visible in patients with new symptoms continuously. In such a situation, many types of research are being done to understand it, so that it can be saved in view of its frequently changing symptoms. In a recent research, it has been revealed that the risk of paralysis on the face is 7 times higher in corona patients. It is known in medical language as Bell's Palsy.
कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Epidemic) से पूरी दुनिया जूझ रही है. डेढ़ साल के बाद भी कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. बीते साल से ही यह लोगों को अपना शिकार बना रहा है. वहीं लगातार नए-नए लक्षणों के साथ इसका प्रभाव मरीजों में नजर आ रहा है. ऐसे में इसको समझने के लिए कई तरह की रिसर्च (Research) की जा रही हैं, ताकि इसके बार बार बदलते लक्षणों के मद्देनजर बचाव किया जा सके. हाल में की गई एक रिसर्च में यह खुलासा हुआ है कि कोरोना के मरीजों में चेहरे पर लकवा (Paralysis) होने का खतरा 7 गुना ज्यादा होता है. इसे मेडिकल भाषा में बेल्स पॉल्सी के नाम से जाना जाता है.
#Coronavirus #Bellspalsy