Former Pakistan gun fast bowler Shoaib Akhtar has picked his all-time ODI XI, in which he selected four Indian players. Former West Indies opener Gordon Greenidge and Indian legendary batsman Sachin Tendulkar opens the innings for Akhtar. Sachin is the highest run-getter in the ODI format whereas Greenidge was one of the best openers of his generatio.
हाल के दिनो में कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी- अपनी ऑल टाइम इलेवन का चयन किया है, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर जब तक खेलते रहे तब भी हमेशा सुर्खियों में रहते थे, अब रिटायरमेंट के बाद सोशल मीडिया पर अपने बेबाक विचार देने को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं, हाल ही में शोएब अख्तर ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग 11 का चयन किया है जिसमें सबसे हैरान कर देने वाली बात ये थी की इस टीम में भारतीय क्रिकेट टीम के 4 दिग्गज खिलाड़ियों को मौका दिया है, शोएब अख्तर ने अपनी प्लेइंग 11 में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और कपिल देव को टीम में जगह दी है।
#ShoiabAkhtar #AlltimeODIXI #SachinTendulkar