Yuvraj Singh has praised Suryakumar Yadav fiercely on his social media handle. Suryakumar Yadav's performance in the ongoing one-day series between India vs Sri Lanka has been amazing. On this, Yuvraj said that no matter what happens, this player should get a place in the team because Suryakumar Yadav can prove to be a match winner for India in the coming times. Let us tell that Suryakumar Yadav also got a chance in T20 against England this year and he showed good performance in that too.
युवराज सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल पर सूर्यकुमार यादव की जम कर तारीफ की है। भारत बानम श्रीलंका के बीच चल रही एक दिवसीय सीरीज़ में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। इसी बात पर युवराज ने कहा की चाहे जो हो जाये इस खिलाड़ी को टीम में जगह मिलनी चाहिए क्योकि आने वाले समय में सूर्यकुमार यादव भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकते है। बता दे की सूर्यकुमार यादव को इस साल इंग्लैंड के विरुद्ध टी20 में भी मौका मिला था और उन्होंने उस में भी अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाया था।
#YuvrajSingh #SuryaKumarYadav #IndvsSLLive