Sanju Samson creates big record after making ODI debut against Sri Lanka| Oneindia Sports

Views 80




Team India captain Shikhar Dhawan on Friday won the toss and elected to bat first in the third and final ODI against Sri Lanka in Colombo. Having already sealed the series with an unassailable 2-0 lead, the management handed five debuts caps, including Sanju Samson and Rahul Chahar. Sanju Samson made his T20I debut on 19 July 2015, and made his ODI debut in the 3rd game. His wait of 6 years and 4 days is the longest for an Indian player to make ODI debut after making T20I debut.

मैदान में उतरते ही संजू सैमसन ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. संजू सैमसन ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया. जिसे तोड़ना किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए मुश्किल होने वाला है. वो इसलिए क्योंकि छह साल और चार दिन का इन्तजार करना, आसान बात थोड़ी है. दरअसल, संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने का मौका मिला. तीसरे वनडे मैच में संजू सैमसन को कोच राहुल द्रविड़ ने टीम में शामिल किया है. प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही संजू सैमसन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, संजू सैमसन ने छह साल पहले भारतीय टी20 टीम के लिए डेब्यू किया था, लेकिन वनडे में डेब्यू करने में उन्हें काफी समय लग गया.

#SanjuSamson #SriLanka #INDvsS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS