Hariyali Teej 2021: बहुत शुभ है इस बार का हरियाली तीज | हरियाली तीज राहू काल मुहूर्त | Boldsky

Boldsky 2021-08-09

Views 65

Hariyali Teej 2021 Date: The month of Sawan is going on. According to religious texts, the month of Sawan is considered to be the best month to perform worship and rituals. According to the beliefs, if those who do not worship throughout the year worship Lord Shiva this month, then their life is filled with happiness throughout the year. It is said that the importance of fasts falling in the month of Sawan also increases manifold. In such a situation, the fast of Hariyali Teej is very important. It is believed that the reunion of Lord Shiva and Mother Parvati took place on this day. This time the festival of Hariyali Teej will be celebrated on Wednesday, August 11. Let us know from Pandit Diwakar Tripathi what is the importance of fasting and worship method of Hariyali Teej. Hariyali Teej 2021: Bahut Shubh Hai Is Baar Ka Hariyali Teej.

Hariyali Teej 2021 Date: सावन का महीना चल रहा है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, सावन का महीना पूजा और अनुष्ठान करने के लिए सबसे सर्वोत्तम महीना माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, सालभर पूजा ना करने वाले अगर इस महीने भगवान शिव की आराधना करते हैं तो पूरे वर्ष भर उनका जीवन खुशियों से भर जाता है. कहा जाता है सावन के महीने में पड़ने वाले व्रतों का महत्व भी कई गुना बढ़ जाता है. ऐसे में हरियाली तीज का व्रत बहुत ही महत्व रखता है. माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. इस बार हरियाली तीज का त्योहार 11 अगस्त दिन बुधवार को मनाया जाएगा. आइए जानते हैं पंडित दिवाकर त्रिपाठी से कि क्या है हरियाली तीज के व्रत का महत्व और पूजन विधि. हरियाली तीज 2021: बहुत शुभ है इस बार का हरियाली तीज | हरियाली तीज राहू काल मुहूर्त ।

#HariyaliTeej2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS