Himachal Pradesh के जिला Hamirpur के छोटे से गांव लंबलू (डबरेड़ा) के रहने वाले संगीत शिक्षक Rajkumar ने सितार वादन में विश्व कीर्तिमान स्थापित कर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करवाया है। उन्होंने Guinness Book of World Records के लिए लगातार 32 घंटे 34 मिनट तक सितार बजाया।