कश्मीर में भी आज कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया है. हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल श्रीनगर की सड़कों पर देखने को मिली है. कश्मीरी पंडित समुदाय के लोगों ने भगवान कृष्ण की शोभायात्रा निकाली.
शहर के बीचो बीच लाल चौक में समापन हुआ. इस यात्रा में भगवान कृष्ण की फूलों से सजी झांकी निकाली गई. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी जम कर हिस्सा लिया है. इस यात्रा में कश्मीरी पंडित समुदाय की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ के भाग लिया और भगवन कृष के भक्ति संगीत पर कश्मीरी रिवायती नृत भी किया. हाथों में ढोलक और घंटियां लिए भगवान कृष्ण के कईं सौ भक्तों ने भजन गाकर इस शोभा यात्रा में भाग लिया.
#SrinagarJanmashtami2021