Rajasthan Royals captain Sanju Samson may have shown a great performance in the IPL but has not been able to make his place for India in the T20 World Cup and this is due to his performance which has been very bad for India. He has failed to fulfill all the chances he has got so far. Now he has told his goal in IPL and he has said that he will try his best that this time Rajasthan Royals were successful in winning the IPL title.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भले ही आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर के दिखाया हो मगर टी20 विश्व कप में भारत के लिए अपनी जगह बनाने न कामयाब रहे है और इसका कारन है उनका प्रदर्शन जो भारत के लिए काफी ख़राब रहा है। उन्हें अब तक जितने भी मोके मिले वो उन पर खरे उतरने में नाकामयाब रहे है। अब उन्होंने आईपीएल में अपना लक्ष्य बताया है और उन्होंने कहा है की उनकी पूरी कोशिश रहेगी की इस बार राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टाइटल जितने में कामयाब रहे।
#IPL2021 #SanjuSamson #RajasthanRoyals