Jitiya 2021: हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में संतान प्राप्ति, संतान की लंबी आयु और सुखी जीवन के लिए सालभर कई व्रत किए जाते हैं. उन्हीं में से एक है जितिया व्रत (Jitiya Vrat). सभी व्रतों में ये व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक है. जीवित्पुत्रिका व्रत (Jivitputrika Vrat) अश्विन मास के कृष्ण पक्ष (Ashwin Month) की अष्टमी तिथि (Ashtami Tithi) को मनाया जाता है. इस साल जितिया व्रत 29 सितंबर को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपने पुत्र की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. जितिया पर्व (Jitiya Parv) विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है. वीडियो में जानें जितिया व्रत में किसकी पूजा होती है या जीवित्पुत्रिका व्रत में किसकी पूजा होती है ।
Jivitputrika Vrat Vidhi 2021: In Hinduism, many fasts are observed throughout the year for the attainment of children, long life of children and a happy life. One of them is Jitiya Vrat. This fast is one of the most difficult fasts among all the fasts. Jivitputrika Vrat is celebrated on Ashtami Tithi of Krishna Paksha of Ashwin month. This year Jitiya Vrat will be celebrated on 29th September. On this day women keep a fast for the long life of their son. Jitiya Parv is especially celebrated in Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand and West Bengal. Watch Video and Know Jitiya Vrat Me Kiski Puja Hoti Hai ?
#Jitiya2021