The 48th match of the 14th season of the Indian Premier League was played between Royal Challengers Bangalore and Punjab Kings on the ground of Sharjah. Bangalore won this match by 6 runs and confirmed their place in the playoffs. In this match, Bangalore scored 164 runs for the loss of 7 wickets in 20 overs, but Punjab's team could score 158 runs in 20 overs losing 6 wickets, Chahal reversed the match, during which Sarfaraz was walked on a beautiful ball by Chahal, Chahal Took 3 wickets in 4 overs.
इंडियन प्रीमियर लीग यानी के 14वें सीजन का 48वां मैच शारजाह के मैदान पर रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच को बैंगलोर ने 6 रन से जीता और प्लेआफ में अपनी जगह पक्की की। इस मैच में बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए ,लेकिन पंजाब की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बना सकी, मैच को चहल ने पलटा, इस दौरान सरफराज को चहल ने खूबसूरत गेंद पर चलता किया, चहल ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 3 विकेट निकाले।
#IPL2021 #RCBvsPBKS #Chahal