Sarv Pitri Amavasya has great importance in the Shraddha Paksha. This is the last date to send off the ancestors. If someone is not able to perform Shradh on the date of Shradh due to any reason or if the date of Shradh is not known, then Shradh can be performed on the new moon day of Sarva Pitri Shradh. Come let us know what is the legend behind the importance of this date.
श्राद्ध पक्ष में सर्वपितृ अमावस्या का बहुत ही महत्व है। यह पितरों को विदा करने की अंतिम तिथि है। अगर कोई श्राद्ध तिथि में किसी कारण से श्राद्ध न कर पाया हो या फिर श्राद्ध की तिथि मालूम न हो तो सर्वपितृ श्राद्ध अमावस्या पर श्राद्ध किया जा सकता है। आओ इस तिथि के महत्व की पौराणिक कथा क्या है यह जानते हैं।
#SarvaPitruAmavasya2021