आज से शारदीय नवरात्रि (Shardiya navaratri) शुरू हो चुके हैं. नवरात्रों के नौ दिनों तक अलग-अलग माताओं की पूजा की जाती है. इन दिनों लोग देवी मां की पूजा-अराधना करते हैं. साथ ही लोग नौ दिन तक व्रत भी रखते हैं. नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री (Maa shailputri) के नाम पर मनाया जाता है. पार्वती का एक रूप और सती के पुनर्जन्म से जानी जाने वाली, मां शैलपुत्री बैल की सवारी करती है. वहीं एक हाथ में कमल का फूल तो दूसरे में त्रिसूल होता है. मां शैलपुत्री के नाम का एक अनोखा मतलब होता है. शैल का मतलब होता है पर्वत और पुत्री का मतलब बेटी होता है. जिसका अर्थ पर्वत की बेटी होता है. तो चलिए आपको इस दिन की कुछ खास बाते बताते हैं.