In the ICC T20 World Cup, Afghanistan team made a great start and registered a big win against Scotland. After this victory, a funny video of Afghan captain Mohammad Nabi is becoming increasingly viral, in which he is seen joking about his English. This video of him is being liked a lot on social media.
आईसीसी टी20 विश्वकप (ICC T20 World Cup) में अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) ने शानदार आगाज करते हुए स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद अफगान कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) का एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी अंग्रेजी को लेकर मजाक करते दिख रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
#T20WorldCup #MohammadNabi #AfghanistanTeam