नाक से सफेद पानी निकलना Brain Tumor का Symptom, Cerebrospinal Fluid क्या है | Boldsky

Boldsky 2021-11-20

Views 148

Running nose is a common problem. Watery nose can occur in allergic colds, sinus and other problems. But if it is very thin, like clear water without any viscosity and drips from one side of the nose, then pay attention as it can also be brain water cerebrospinal fluid. Cerebrospinal fluid is a special fluid located between the structures of the brain, in fact, cerebrospinal fluid is a special fluid located between the structures of the brain, which is composed of water, electrolyte, glucose and other components. It makes about half a liter daily. Since the upper surface of the nose is adjacent to the brain, in some cases it starts dripping out of the nose. This is called CSF rhinorrhea.

नाक बहना एक आम समस्या है। एलर्जिक जुकाम, साइनस व अन्य तकलीफों में नाक से पानी आ सकता है। लेकिन यदि यह बिल्कुल पतला बिना चिपचिपाहट का साफ पानी जैसा है और नाक के एक तरफ से टपकता है तो जरा गौर करें क्योंकि यह दिमाग का पानी सेरब्रोस्पाइनल फ्लूड भी हो सकता है। सेरब्रोस्पाइनल फ्लूड मस्तिष्क की संरचनाओं के बीच स्थित एक विशेष द्रव्य है दरअसल सेरब्रोस्पाइनल फ्लूड मस्तिष्क की संरचनाओं के बीच स्थित एक विशेष द्रव्य है जो पानी, इलेक्ट्रोलाइट, ग्लूकोज व अन्य अवयवों से मिलकर बना होता है। यह रोजाना करीब आधा लीटर बनता है। चूंकि नाक की ऊपरी सतह दिमाग से सटी होती है इसलिए कुछ स्थितियों में यह नाक से बाहर टपकने लगता है। इसे सीएसएफ राइनोरिया कहते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS