भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है. इसके लिए पूरी टीम इंडिया इस वक्त क्वारंटीन में है. 16 दिसंबर को ये टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी. हालांकि इससे पहले भारतीय टीम को एक झटका लगा है और वो ये कि भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा चोटिल तो हो ही गए हैं, साथ ही उनकी पुरानी चोट भी उभर आई है. इसलिए बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि रोहित शर्मा तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. वे अब भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका नहीं जाएंगे. टेस्ट सीरीज के बाद वन डे सीरीज भी खेली जानी है, अभी ये पक्का नहीं है कि रोहित शर्मा वन डे सीरीज में हिस्सा लेंगे या नहीं, लेकिन अब ये करीब करीब पक्का है कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और भारतीय वन डे टीम के कप्तान विराट कोहली के बीच मुलाकात नहीं हो पाएगी.