टीम इंडिया के पू्र्व कप्तान एमएस धोनी करीब डेढ़ साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन वे अभी भी आईपीएल खेल रहे हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं. लेकिन इसके बाद भी अभी तक कभी कभी एमएस धोनी ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगते हैं. गुरुवार को भी ऐसा ही दिन था. गुरुवार सुबह जब लोगों ने अपना ट्वीटर खोला तो पता चला कि टीम इंडिया के पू्र्व कप्तान एमएस धोनी ट्रेंड कर रहे हैं. लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर हो क्या गया है. क्या एमएस धोनी ने कुछ ऐसी बात कह दी है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा या फिर एमएस धोनी ने कोई ट्विट कर दिया है. बड़ी बात ये भी थी कि एमएस धोनी के साथ साथ भारत रत्न भी ट्रेंड कर रहा था. यानी धोनी का भारत रत्न से क्या ताल्लुक है.