It seems that the entertainment industry is under the shadow of snakes these days. Superstar Salman Khan was bitten by a snake on Sunday. Now a pop singer's video is going viral. Pop singer's name is Maeta, who works in Hollywood. Maeta was bitten by a snake while shooting a music video, the video of which she shared on social media. Pop singer bitten by snake Maeta, 21, can be seen lying on a carpet in the video. There are some snakes around them. A snake is also near his face, which suddenly bites him. Maeta separates the snake from herself and rolls to the other side in pain. A person off camera says- 'Oh snake bit him like this.'
लगता है इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर सांपों का साया चल रहा है. सुपरस्टार सलमान खान को रविवार को एक सांप ने काट लिया था. अब एक पॉप सिंगर का वीडियो वायरल हो रहा है. पॉप सिंगर का नाम Maeta है, जो हॉलीवुड में काम कर ती है. Maeta को म्यूजिक वीडियो शूट करते समय एक सांप ने काटा था, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. पॉप सिंगर को सांप ने काटा 21 साल की Maeta को वीडियो में एक कारपेट पर लेटे हुए देखा जा सकता है. उनके आसपास कुछ सांप हैं. एक सांप उनके चेहरे के पास भी है, जो अचानक से उन्हें डस लेता है. Maeta सांप को खुद से अलग करती हैं और दर्द में दूसरी तरफ रोल हो जाती हैं. ऑफ कैमरा एक व्यक्ति कहता है- 'ओह सांप ने उसे ऐसे काटा.'
#PopSingerMaetaSnakeBiteVideo