#Bullet #Fatehabad #Crime
घर के बाहर Bullet से Crackers बजाने से रोकने की रंजिश को लेकर Fatehabad के Tulsidas Chowk के पास बुधवार देर रात को कुछ युवकों ने रामनिवास मोहल्ला निवासी मनीष के पेट में दो गोलियां मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को फतेहाबाद के सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे रेफर कर दिया। घायल युवक का हिसार के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।