#Fatehabad #Misdeed #MarriedWoman #Dowry #Haryana
Fatehabad के Agroha क्षेत्र में एक Married Woman ने आरोप लगाया है कि Dowry की मांग पूरी न होने पर पति ने Gun तान कर अपने Friend और ननदोई से Misdeed कराया। महिला थाना पुलिस ने पति, ससुर, सास और अन्य के खिलाफ गैंग रेप और दहेज प्रताड़ना की FIR दर्ज कर कार्रवाई के लिए थाना अग्रोहा भेजी है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।