Chaitra Navratri 2022 : चैत्र नवरात्रि में किस दिन मां दुर्गा के किस स्वरूप की करें पूजा | Boldsky

Boldsky 2022-04-01

Views 1

There are only a few days left in Chaitra Navratri. In such a situation, the devotees of Maa Ambe are busy preparing for it. This year Chaitra Navratri is starting from Saturday on 2nd April 2022 and will end on Monday, 11th April 2022. On the other hand, Ram Navami will be celebrated on April 10. During Navratri, devotees offer special worship to 9 forms of Mother Durga. Ghatasthapana is performed on the first day of Navratri, Chaitra Pratipada, which is the first day of the Hindu calendar. That is, from the first day of the Hindu calendar, devotees start the new year by worshiping the mother for the next nine days. The birthday of Lord Rama falls on the last day of Chaitra Navratri.

चैत्र नवरात्रि में अब महज चंद दिन बचे हैं। ऐसे में मां अम्बे के भक्त इसकी तैयारी में जुटे हैं। इस साल चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022 को शनिवार के दिन से शुरू हो रहे हैं जो 11 अप्रैल 2022 को सोमवार के दिन समाप्त होंगे। वहीं 10 अप्रैल को राम नवमी मनाई जाएगी।नवरात्रि के दौरान भक्त माता दुर्गा के 9 रूपों की खास पूजा अर्चना करते हैं। नवरात्रि के पहले दिन चैत्र प्रतिपदा जो कि हिन्दु कैलेण्डर का पहला दिन होता है घटस्थापना की जाती है। यानी हिंदू कैलेंडर के पहले दिन से भक्त अगले नौ दिनों तक माता की पूजा कर नए साल की शुरुआत करते हैं। भगवान राम का जन्मदिवस चैत्र नवरात्रि के अन्तिम दिन पड़ता है।

#ChaitraNavratri2022

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS