Navratri 2022 Havan Vidhi: Chaitra Navratri is starting from 2nd April. Durga Ashtami fast is on 9th April. Maa Siddhidatri is worshiped on the Ashtami of Chaitra Navratri. The Havan of Navratri can be done on both the Ashtami and Navami days. Havan is also performed on Dashami in many places. This time Ashtami is on 9th April, Ram Navami is on 10th April while Dashami is on 11th April. You can perform Havan on these three days after consulting an expert. If you want to do Havan by yourself at home, then let's know about it.
चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू है. 9 अप्रैल को दुर्गा अष्टमी का व्रत है. चैत्र नवरात्रि के अष्टमी को मां सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है. नवरात्रि का हवन अष्टमी और नवमी दोनों दिन किया जा सकता है. कई जगह पर दशमी को भी हवन किया जाता है. इस बार अष्टमी 9 अप्रैल को, रामनवमी 10 अप्रैल को जबकि दशमी 11 अप्रैल को है. आप इन तीनों दिन में विशेषज्ञ से सलाह लेकर हवन कर सकते हैं. अगर आप घर पर खुद से हवन करना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में.
#ChaitraNavratri2022 #NavratriHawan