Chaitra Navratri Puja 2023: चैत्र नवरात्रि 30 मार्च को खत्म होगी. नवरात्रि में हर दिन माता के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि की सप्तमी, अष्टमी या नवमी की पूजा बहुत विधीपूर्वक की जाती है. हवन के साथ ही पूजा का समापन माना जाता है. नवरात्रि में हवन करने से बहुत ही शुभ फल मिलता है. माना जाता कि हवन से प्रसन्न होकर माता रानी भक्तों की सारी कामना पूरी करती हैं और आरोग्य प्रदान करती हैं. अगर आप मंदिर नहीं जा सकते या घर पर पंडित को नहीं बुलाना चाहते तो घर पर ही सरल विधि से हवन कर सकते हैं.
Chaitra Navratri Puja 2023: Chaitra Navratri will end on 30 March. Different forms of Mother are worshiped every day during Navratri. The worship of Saptami, Ashtami or Navami of Navratri is done very ritualistically. The worship is considered to end with the Havan. Performing Havan during Navratri gives very auspicious results. It is believed that being pleased with the Havan, Mata Rani fulfills all the wishes of the devotees and provides health. If you cannot go to the temple or do not want to call a priest at home, then you can perform Havan at home with a simple method.
#ChaitraNavratriHavanVidhi2023