#LawrenceBishnoi #Gangster #Biography #Punjab #Haryana #History
देश में एक से बढ़कर एक अपराधी हुए जिन्होंने जुर्म की दुनिया को खून से सींचा और खुद को बड़ा बनाया। कुछ ऐसे थे जिन्हें हालातों ने अपराधी बनाया तो वहीं कुछ Lawrence Bishnoi जैसे भी हैं, जिन्हें शौक है कि उनको देशभर में जाना जाए। हालांकि, लॉरेंस को जाना गया लेकिन उसके अपराधों के कारण..लॉरेंस विश्नोई नाम उस वक्त चर्चा में आया, जब इसके साथी संपत नेहरा और नरेश शेट्टी को अभिनेता सलमान खान को मारने की साजिश करते हुए पकड़ा गया था। हालांकि उस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड लॉरेंस विश्नोई ही था।